UP Police Bharti: CM योगी का आदेश; 6 महीने में दोबारा होंगे यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा

1 min read

UP Police Bharti: यूपी पुलिस में भर्ती (UP Police Bharti) के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आदेश दिया है कि यूपी पुलिस भर्ती एग्जाम को रद्द कर दिया जाए और अगले 6 महीने में परीक्षा दोबारा आयोजित की जाए.

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द करने की सूचना सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) के माध्यम दी है. उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की शुचिताओं से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उम्मीदवारों के हित में ये बड़ा फैसला लिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानी UPPRPB को आदेश दिया है कि वह अगले 6 महीने में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए दोबारा यूपी पुलिस एग्जाम आयोजित करे।

राज्य सरकार की ओर जारी नोटिस में लिखा है, ‘दिनाक 17 व 18 फरवरी 2024 को संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में प्राप्त तश्यों एवं सूचनाओं के परीक्षण के आधार पर शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों के दृश्टिगत इस परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है शासन ने भर्ती बोर्ड को यह निर्देश दिए हैं कि जिस भी स्तर लापरवाही बरती गई है उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए.’

पेपर लीक की जांच करेगी स्पेशल टास्ट फोर्स (STF)  

योगी सरकार ने इस पुरे मामले की जांच के लिए स्पेशल टास्ट फोर्स का गठन किया है।  साथ में दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई किए जाने का भी निर्देश दिए गए हैं | 
 

क्या है पूरा मामला?

यूपी पुलिस सिपाही पद पर कुल 60244 पदों को भरने के लिए, इसी महीने 17 और 18 तारीख को यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा हुई थी | इसके लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों से 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। एग्जाम खत्म होने के बाद, अभ्यर्थियों का कहना है कि दो दिन की चार पाली में हुई इस भर्ती परीक्षा में 17 और 18 फरवरी की दूसरी शिफ्ट का पेपर लीक हुआ है। 18 फरवरी की शाम 3 से 5 की पाली में हुए प्रश्न पत्र तमाम अभ्यर्थियों के पास और कोचिंग टीचर्स के पास पहले ही पहुंच गए थे । तभी से अभ्यर्थियों का लगातार प्रदर्शन चल रहा था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours